Important Posts

Advertisement

छात्र पढ़ाई में कमजाेर मिले तो 10 शिक्षक-शिक्षिकाअों का निलंबन

गुना | लापरवाही पर जिले के विभिन्न स्कूलों में पदस्थ 10 शिक्षक व शिक्षिकाओं को सस्पेंड कर दिया गया है। जिला पंचायत सीईओ कैलाश वानखेड़े ने छात्रों की कमजोर शैक्षणिक गुणवत्ता रिपोर्ट पर कार्रवाई की।
जिन शिक्षकों को सस्पेंड किया गया है उनमें अरविंद पारीक प्रावि दुनाई, मुसव्विर अली प्रावि गेंदावर्रा, जितेंद्र परिहार प्रावि गेंदावर्रा, प्रावि प्रीतमपुर के अमरचंद शाक्य, संतोष कुमार शर्मा, विजय बहादुर गौतम, प्रावि सिलावटी के संतोष कुमार मीना, केदार चंद्रवंशी और प्रावि छतरपुर की रंजना सक्सेना, माधुरी श्रीवास्तव शामिल है।

UPTET news

Facebook