छिंदवाड़ा .
समेकित छात्रवृत्ति वर्ष 2016-17 के लिए मेपिंग, रजिस्टे्रशन एवं स्वीकृति
कार्य बार-बार तिथि में संशोधन किए जाने के बावजूद शतप्रतिशत प्रोफाइल
अपग्रेडेशन नहीं हुआ। जिला शिक्षा विभाग से जारी आंकडों के आधार पर जिले के
123 स्कूलों में से सात हजार से अधिक के रजिस्ट्रेशन तथा साढे़ पांच हजार
से अधिक की स्केनिंग होना बाकी है। इस प्रकार अब तक जिले से 12 हजार से भी
अधिक प्रकरण लम्बित हंै। वहीं अब विभाग 22 नवम्बर तक बैंक खातों का
वेरिफिकेशन एवं त्रुटिसुधार किया जाएगा। इसके बाद छात्रवृत्ति की भुगतान प्रक्रिया शुरू होगी।
गौरतबल है कि जिला शिक्षाधिकारी अरुण इंगले ने 18 नवम्बर तक छात्रवृत्ति अपग्रेडेशन के प्रकरण को शतप्रतिशत पूर्ण कर रिपोर्ट देने को कहा था, लेकिन कई स्कूलों में उपरोक्त कार्य अंतिम तिथि तक न हो पाने से संकुल प्राचार्यों ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई। उपरोक्त मामले में जिला शिक्षाधिकारी अरुण इंगले ने बताया कि समग्र पोर्टल में दिक्कत होने से प्रोफाइल अपगेड समय पर नहीं हो सकी। इसकी सूचना शासन को दे दी गई है।
Sponsored link :
गौरतबल है कि जिला शिक्षाधिकारी अरुण इंगले ने 18 नवम्बर तक छात्रवृत्ति अपग्रेडेशन के प्रकरण को शतप्रतिशत पूर्ण कर रिपोर्ट देने को कहा था, लेकिन कई स्कूलों में उपरोक्त कार्य अंतिम तिथि तक न हो पाने से संकुल प्राचार्यों ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई। उपरोक्त मामले में जिला शिक्षाधिकारी अरुण इंगले ने बताया कि समग्र पोर्टल में दिक्कत होने से प्रोफाइल अपगेड समय पर नहीं हो सकी। इसकी सूचना शासन को दे दी गई है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC