Important Posts

Advertisement

तिरंगा रैली निकाल अध्यापकों ने दी शासन प्रशासन को चुनौती

सीधी, पलपल इण्डिया ब्यूरो.अपने मांगो को मनवाने के लिये अध्यापकों ने सरकार पर दवाव बनाने के रोज नये नये प्रयोग कर रहे है ऐसा कोई महीना और दिन नही होता जव वे आन्दोलन न कर रहे हो अध्यापकों के आन्दोलन से स्कूली शिक्षा पर प्रभाव पड़ रहा है जिसे रोकने का कोई प्रयास नही किया जा रहा है भले न्यायालयों ने किये जा रहे प्रदर्शनो को अवैध घोषित कर दिया है पर मजाल है की अन्दोलन करने बालों पर जिला प्रशासन कोई कार्यवाही कर सके.

आज रविवार को प्रदेश अध्यापक संघर्षं समिति के आह्वान पर अध्यापक संघर्ष समिति सीधी के नेतृत्व मे जिले भर से आये दो हजार अध्यापक संविदा शिक्षकों ने पूजा पार्क,में एकत्र होकर विगत 9 माह पूर्व सरकार द्वारा घोषित छठवे वेतनमान का विसंगति रहित गणना पत्रक जारी करने की मांग के साथ ही शिक्षा विभाग में संविलियन अध्यापक महिलाओं को संतान पालन अवकाश की मांग के साथ ही जिले में संविदा शिक्षक के संविलियन अधूरे क्रमोन्नति आदेश को पूरा करने एवं जिले के अध्यापकों के शोषण को बंद करने को लेकर विगत वर्ष लालघाटी की वर्ष गांठ मनाने लामबंद होकर पूजा पार्कसे फूलमती मंदिर  सम्राट चौक से सरकार को चेतावनी देते हुए कलेक्ट्रेट जिला प्रशासन को ज्ञापन देने पहुंचे संकटकाल की स्थिति तब निर्मित हुई जब ज्ञापन लेने पहुंचे तहसीलदार को अध्यापकों ने ज्ञापन देने से इंकार किया तहसीलदार द्वारा डिप्टी कलेक्टर को स्थिति से अवगत कराया गया और डिप्टी कलेक्टर के आने पर उन्हें इस सहमति पर ज्ञापन सौंपा गया कि 26 सितंबर को अध्यापकों का प्रतिनिधि मंडल ज्ञापन से संबंधित समस्याओं में कलेक्टर से मिलकर चर्चा करेगा .

तिरंगा यात्रा में अभयराज योगी विजय तिवारी, शिवकरण सिंह, नाथू लाल पटेल,  हरीश मिश्र, सुरेश पाण्डेय, सुखेन्द्र सिंह ,राजेश शर्मा, डॉण् राजेश पाण्डेय, अरुण सिंह, सूयज़्नारायण सिंह, नागेन्द्र पाण्डेय, अल्केश पाण्डेय, सुखधाम सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह, संजय सिंह, अखण्ड सिंह, संतोष प्रजापति, हरि विलाष गुप्ता, मनोज मिश्र, पद्मधर द्विवेदी, महेश प्रजापति, विनय मिश्र, सुधीर तिवारी, गंगा सागर त्रिपाठी, शैलेन्द्र सिंह, कमलेश तिवारी, जय भारत सिंह, डी के सिंह, वीरेश सिंह, वीरेंद्र सिंह, रमेश पाण्डेय, राकेश मिश्र, रजनीश मिश्र, डॉ वर्षागौतम, आरती पाण्डेय, प्रजा पाठक, मीरा शर्मा , सावित्री पाण्डेय, कल्पना पाण्डेय, पूनम शुक्ल, श्रवण मिश्र, मनीष तिवारी, कमलेश पाण्डेय, डॉ रमेश सिंह, प्रवीण मिश्र, राघवेंद्र राव, रेनू सिंह, अरुणेन्द्र मिश्र राकेश द्विवेदी, सविता तिवारी, शैलेन्द्र मिश्र,धमज़्जीत साकेत, शोभ नाथ कोल, हरिचरण पटेल  के साथ जिले भर के लगभग दो हजार अध्यापकों ने तिरंगा यात्रा में शिरकत की . 
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Facebook