Important Posts

Advertisement

परीक्षा में लापरवाही, 23 की दो-दो वेतन वृद्धि रोकी

भास्कर संवाददाता | होशंगाबाद  5वीं, 8वीं की परीक्षा में लापरवाही बरतना 23 केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष व अध्यापकों को महंगा पड़ा है। जिला पंचायत सीईओ अभिजीत अग्रवाल ने इनकी दो-दो वेतन वृद्धि रोक दी है। सीईओ ने यह कार्रवाई परीक्षा की मॉनीटरिंग कर रहे जिला व ब्लाक स्तर पर गठित दल की रिपोर्ट के बाद संबंधित केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष व अध्यापकों से पूछे गए कारणों का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद की है।
इसलिए की कार्रवाई

जिला व ब्लाक स्तरीय मॉनीटरिंग दल को परीक्षा वाले दिन समय से पहले स्कूल बंद मिले थे, परीक्षा के दौरान बच्चे सामूहिक नकल करते पाए गए। पर्याप्त कमरे होने के बाद भी बच्चों को एक ही कमरे में बैठाया गया। कुछ स्कूलों में परीक्षा संबंधी रिकार्ड व्यवस्थित नहीं मिला। जिसकी जांच रिपोर्ट दलों ने जिपं सीईओ को दी थी।

इनकी दो-दो वेतन वृद्धि रोकी

आरएस चौधरी, केंद्राध्यक्ष, शामाशा भड़गचीकली, सिवनीमालवा, क्षमा इरपाचे, सहा. केंद्राध्यक्ष, भड़गचीकली, सिवनीमालवा, संजीव पूर्वी, केंद्राध्यक्ष, शामाशा पडरई ठाकुर, बनखेड़ी, बीएस वर्मा, सहा.शिक्षक, पडरई ठाकुर, बीएम मेहरा, उच्च श्रेणी शिक्षक, पडरई ठाकुर, डीपी वर्मा, अध्यापक, पडरई ठाकुर, बनखेड़ी, अमर सिंह बेलिया, उच्च श्रेणी शिक्षक, शामाशा करनपुर, सोहागपुर, सीमा विश्वकर्मा, सहा. केंद्राध्यक्ष, करनपुर, प्रेम सिंह सोनगरा, अध्यापक, शामाशा आमुपुरा, होशंगाबाद, प्रतीक्षा शर्मा, अध्यापक, आमुपुरा, शशि कापसे, केंद्राध्यक्ष आमुपुरा, कामना गौर, सहा. केंद्राध्यक्ष, आमुपुरा, शंकरलाल सूर्यवंशी, केंद्राध्यक्ष शामाशा धपाड़ा, सोहागपुर, हकीम सिंह पटेल, पर्यवेक्षक, धपाड़ा, अरुण रघुवंशी सहा. अध्यापक, धपाड़ा, अनिल मालवीय, केंद्राध्यक्ष, शामाशा बांदरी, केसला, डैफने रामटेके, केंद्राध्यक्ष, केसला, आरएन किरार, सहा. केंद्राध्यक्ष, केसला, वीणा शर्मा, पर्यवेक्षक, केसला, केएस निगम, जन शिक्षक, साधपुरा, केसला, मनोहरलाल यादव, केंद्राध्यक्ष, पिपरिया खुर्द, उर्मिला पाटिल, केंद्राध्यक्ष, हिरणखेड़ा, रेवाराम कासदे, हिरणखेड़ा
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Facebook